नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज चोपड़ा को दोहा डायमंड लीग में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि साल की पहली प्रतियोगिता और पहला स्थान 88.67 मीटर की वल्र्ड लीड थ्रो के साथ नीरज चोपड़ा का दोहा डायमंड लीग में शानदार प्रर्दशन पर उन्हे बधाई दी ओर आगे भी ऐसा सी करे शुभकामनाएं दी।
टोक्यो 2020 ओलम्पिक के भाला फेंक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने सत्र की शानदार शुरुआत करते हुए कतर स्पोट्रस क्लब में अपने पहले प्रयास में 88.67 मीटर की शानदार थ्रो के साथ दोहा डायमंड लीग 202& जीत ली। अपनी विस्फोटक शुरुआत के लिए माने जाने वाले चोपड़ा ने अपने पहले प्रयास में 89.94 मीटर के निजी सर्वश्वेष्ठ और राष्ट्रीय रिकार्ड के करीब पहुंचने में सफलता पायी।