नई दिल्ली । पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में से चार राज्यों की मतगना का काम आज रविवार सुबह 8 बजे से शांतिपूर्ण माहौल में जारी है। चुनाव आयोग ने 11.30 बजे तक का आधिकारिक रुझान जारी करते हुए बतलाया है कि तीन राज्यों में भाजपा तो एक में कांग्रेस को बढ़त मिली हुई है।
चुनाव आयोग द्वारा जारी ताजा रुझान के मुताबिक छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में भाजपा आगे बढ़ी हुई नजर आ रही है। इसके अतिरिक्त तेलंगाना राज्य में कांग्रेस ने बढ़त बनाई हुई है।
मध्य प्रदेश के ताजा रुझान अनुसार किस दल को कितनी सीटें मिल रहीं हैं
भाजपा – 155
कांग्रेस – 68
निर्दलीय – 2
टोटल – 230
छत्तीसगढ़ में कौन-सा दल कितनी सीटों पर आगे
भाजपा – 48
कांग्रेस – 38
निर्दलीय – 1
टोटल – 90
तेलंगाना में किस पार्टी को कितनी सीटों पर बढ़त
बीआरएस – 37
कांग्रेस – 59
भाजपा – 9
टोटल – 119
राजस्थान में कौन कितनी सीटों पर आगे
भाजपा – 114
कांग्रेस – 68
निर्दलीय – 14
टोटल – 199
इस प्रकार ताजा रुझान की बात की जाए तो चार में से तीन पर भाजपा और एक पर कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है।