HomeNational Newsकेजरीवाल ने सरकारी कर्मचारियों को ‎दिया दीवाली का तोहफा

केजरीवाल ने सरकारी कर्मचारियों को ‎दिया दीवाली का तोहफा

नई दिल्ली । दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिवाली बोनस देनें की घोषणा की है। ‎मिली जानकारी के अनुसार देश की राजधानी ‎दिल्ली के सरकारी कर्मचारियों को 7-7 हजार रुपये का तोहफा दिया है। सीएम केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली सरकार के ग्रुप बी गैर-राजपत्रित और ग्रुप सी कर्मचारियों के लिए यह बोनस की घोषणा की है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने 80,000 कर्मचारियों को दिवाली बोनस देने के लिए 56 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम दिल्ली सरकार के ग्रुप बी गैर-राजपत्रित और ग्रुप सी कर्मचारियों को बोनस के रूप में 7,000 रुपए देंगे।

वर्तमान में लगभग 80,000 ग्रुप बी गैर-राजपत्रित और ग्रुप सी कर्मचारी दिल्ली सरकार के साथ काम कर रहे हैं। इस प्रकार से इस बोनस देने में कुल 56,000 करोड़ रुपए खर्च का खर्च आएगा। वहीं, दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण के कारण प्राथमिक स्कूलों में छुट्टियां 10 नवम्बर तक बढ़ा दी है। शिक्षा मंत्री आतिशी ने रविवार सुबह सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि छठी से बारहवीं की कक्षाएं भी ऑन लाइन लगाने के स्कूल प्रबंधनों को विकल्प दिया गया है। हालां‎कि दिल्ली सरकार ने पहले 5 नवम्बर तक प्राथमिक स्कूलों में अवकाश घोषित किया था। ‎अब ले‎किन ग्रेप-4 की पाबंदियों में स्कूल बंद रखकर कक्षाएं ऑन लाइन ही चलाने का प्रावधान ‎किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments