HomePunjabअमृतसर से इटली के वेरोना के लिए सीधी उड़ान हुई शुरू 

अमृतसर से इटली के वेरोना के लिए सीधी उड़ान हुई शुरू 

अमृतसर । अमृतसर से नियोस एयरलाइन द्वारा इटली के वेरोना शहर के लिए सीधी उड़ान शुरू हुई है। श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से वेरोना शहर के लिए पहली सीधी उड़ान शुरू हुई है। इसके पहले देश में कहीं भी इस शहर के लिए सीधी उड़ान नहीं थी पर अब नियोस एयरलाइन ने शुरू कर दिया है, जो हफ्ते में एक बार उड़ान भरेगी। नियोस कंपनी के भारतीय प्रतिनिधि ने बताया कि फिलहाल यह फ्लाइट सप्ताह में एक दिन चलाई जानी है। भविष्य में यात्रियों की मांग को देखकर इसकी गिनती बढ़ाकर एक से ज्यादा करने की योजना है।

भारतीय समय के अनुसार फ्लाइट ने बुधवार को सुबह 3.35 बजे वेरोना शहर से उड़ान भरी और बुधवार दोपहर 1.55 बजे श्री गुरु राम दास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची। इस तरह यह उड़ान बुधवार को दोपहर 3.55 बजे वेरोना के लिए उड़ान भरेगी। इस रुट पर एयरलाइन द्वारा 180 सीटों वाला जहाज तैनात किया गया है। पंजाब सहित हिमाचल, जम्मू-कश्मीर के लोगों को फायदा होगा इस समय अमृतसर से मिलान के लिए उड़ानें चलती थी पर वहां रेल या बस से वेरोना जाना पड़ता था, जबकि वेरोना शहर में पंजाबियों सहित दो लाख से अधिक लोग हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के रहते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments