HomeNational Newsलालू-राबड़ी को झटका: कोर्ट ने कहा विदेश जाने से पहले हमारी इजाजत...

लालू-राबड़ी को झटका: कोर्ट ने कहा विदेश जाने से पहले हमारी इजाजत लें

नई दिल्ली । लैंड फॉर जॉब्स मामले में दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। राउज एवेन्यू कोर्ट ने आरोपियों को पासपोर्ट जमा करने के लिए कह गया है। आरोपियों को विदेश जाने से पहले राउज एवेन्यू कोर्ट से इजाजत लेनी होगी। लालू, राबड़ी, तेजस्वी भी केस में आरोपी हैं। आरोपियों ने कोर्ट से चार्जशीट की स्क्रूटनी के लिए समय की मांग की।

मामले की अगली सुनवाई के लिए 29 नवंबर को होगी। इसके पहले 16 अक्टूबर को सुनवाई हुई थी। तब राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू परिवार को बड़ी राहत दी थी। कोर्ट की तरफ से उन्हें हर सुनवाई में पेशी से छूट दी थी। साथ ही कोर्ट ने डिप्टी सीएम तेजस्वी को भी सरकारी दौरे पर विदेश जाने की अनुमति दे दी थी। वहीं, 50 हजार के निजी मुचलके पर कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को इस मामले में पहले ही जमानत दे दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments