HomeNational Newsजम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादी किए ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादी किए ढेर

श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा स्थित माछिल इलाके के पास सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं। साथ ही कश्मीर में बड़े आतंकी हमले की साजिश की खुफिया जानकारी के बाद पठानकोट से लेकर जम्मू तक में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही इलाके के सारे सैनिक स्कूल बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।

बीते दिनों पठानकोट से लगती भारत-पाकिस्तान सीमा पर 3 संदिग्ध दिखाई दिए थे। बीएसएफ द्वारा रोकने पर वे फायरिंग करते हुए फरार हो गए थे। इस बीच खुफिया एजेंसियों ने जानकारी दी कि आतंकी 5 मई या उससे पहले जम्मू-कश्मीर में किसी बड़े हमले की तैयारी कर रहे हैं। खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकी पुलवामा हमले की तरह ही सुरक्षाबलों के काफिले या फिर उसके संस्थानों को निशाना बनाने की योजना बना रहे हैं। यह देखकर पठानकोट से लेकर जम्मू तक हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। यहां आर्मी कैंट के अंदर स्थित सैनिक स्कूलों को एहतियात के तौर पर एक दिन के लिए बंद कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments