नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के पांच हजार सफाई कर्मियों की नौकरी पक्की होने पर बधाई दी है। इस दौरान प्रेस कांफ्रेंस में सीएम केजरीवाल ने कहा कि एमसीडी में दिवाली से पहले सफाई कर्मचारियों को नियमित किया गया है और 3100 डीबीसी कर्मचारियों को मल्टी टास्क स्टाफ (एमटीएस) बनाया गया है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान सफाईकर्मियों के पक्का होने पर बधाई दी और साथ ही दिल्ली वासियों को आने वाले त्योहारों की शुभकामनाएं दीं। सीएम ने कहा कि दिल्ली के सफाईकर्मियों से किया वादा हमने पूरा किया है।
नगर निगम में 5000 कच्चे सफाईकर्मियों को हमने पक्का कर दिया है। आप सभी को बहुत-बहुत बधाई। प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान सबसे पहले मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी को एक एक खुशखबरी देने के लिए यहां आया हूं। बीते दिन एमसीडी सदन की बैठक हुई। जिसमें पांच हजार सफाईकर्मियों को पक्का किया गया। जनवरी से लेकर अभी तक हमारी सरकार छह हजार से ज्यादा कर्मचारियों को पक्का कर चुकी है। कच्चे कर्मचारियों की नौकरी का कुछ पता नहीं था।
केजरीवाल ने कहा कि 15 साल से निगम में भाजपा की सरकार थी। इन लोगों का भारी शोषण हो रहा था।
सफाई कर्मचारियों की मांग रहती थी कि उन्हें पक्का किया जाए। अब हमने अपना वादा पूरा किया है। इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने आने वाले त्योहारों की भी शुभकामनाएं दीं। गौरतलब है कि दिवाली आने वाली है और यह घोषणा सबसे बड़ी है। लागों का कहना है कि निगम के सफाई कर्मचारियों को दिवाली से पहले सरकार ने तोहफा दिया। पांच हजार सफाई कर्मचारियों को नियमित किया गया है और 3100 डीबीसी कर्मचारियों को मल्टी टास्क स्टाफ (एमटीएस) बनाया गया है। इसके अलावा सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने और कूड़े के पहाड़ों को खत्म करने के लिए समानांतर एजेंसी लगाने का प्रस्ताव पास किया गया है।