HomeNational Newsएंबुलेंस में सिलेंडर फटने से महिला की मौत

एंबुलेंस में सिलेंडर फटने से महिला की मौत

नवी मुंबई। मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर एंबुलेंस में ‎सिलेंडर फटने से जोरदार धमाका हो गया। इस दौरान ऑक्सीजन सप्लाई कटने से महिला मरीज की मौत हो गई। ‎मिली जानकारी के अनुसार एरोली की महिला को एंबुलेंस में वेंटिलेटर सपोर्ट देकर ले जाया जा रहा था। लेकिन वाहन में विस्फोट के बाद ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से सप्लाई बंद हो गई। इसके कुछ देर बाद ही म‎हिला की मौत हो गई। 74 वर्षीय नीलाबाई कवालडर को इलाज के लिए एंबुलेंस में कर्नाटक में उनके गृहनगर ले जाया जा रहा था। लेकिन वाहन के इंजन में शार्ट सर्किट की वजह से लगातार दो धमाके हुए।

एक मी‎डिया रिपोर्ट के अनुसार जब दुर्घटना हुई तो एंबुलेंस में मृतका सहित सात लोग सवार थे। विस्फोट के बाद बाकी सभी लोग उतर गए लेकिन ऑक्सीजन सप्लाई बाधित होने से महिला की मौत हो गई। ‎मिली जानकारी के अनुसार पहला धमाका होने के बाद एंबुलेंस रिवर्स में चली गई और उसने वहां खड़ी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। लेकिन जब दूसरा विस्फोट हुआ तो उसने एंबुलेंस और मोटरसाइकिल दोनों को नुकसान पहुंचाया। इस मामले में हाईवे सेफ्टी पेट्रोल बोरघाट यूनिट के सहायक इंस्पेक्टर योगेश भोसले ने कहा ‎कि धमाका होने के बाद म‎हिला की ऑक्सीजन सप्लाई बंद हो गई, तब एक और एंबुलेंस घटना स्थल पर बुलाई गई, लेकिन महिला को बचाया नहीं जा सका।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments