अहमदाबाद । गुजरात हाईकोर्ट ने मंगलवार 2 मई को राहुल गांधी के खिलाफ चल रहे मोदी सरनेम मामले में सुनवाई करेगी। बता दें कि राहुल गांधी की ओर से 2019 में मोदी सरनेम को लेकर टिप्पणी की गई थी और इस मामले में 23 मार्च को सूरत की कोर्ट ने उन्हें 2 साल की सजा सुनाई थी। हांलाकि उनकी गिरफ्तारी पर 3 मई तक रोक लगाई गई है। कोर्ट ने राहुल गांधी को अंतरिम जमानत दी है।
यह जमानत तब तक जारी रहेगी, जब तक दो साल की सजा पर रोक लगाने की मांग करती याचिका पर फैसला नहीं आता। सूरत के कोर्ट के फैसले को राहुल गांधी ने गुजरात हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। गत 29 अप्रैल को गुजरात हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए राहुल गांधी के वकील अभिषेक मनु सिंघवी को दो मई तक जवाब दाखिल करने को कहा था। गुजरात हाईकोर्ट में मंगलवार को दोनों पक्षों की ओर से अंतिम दलील दी जाएंगी।