करनाल, (रविन्द्र मलिक) : हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि नूंह में हुए घटनाक्रम में 83 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं, इन मामलों में अभी तक 159 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका हैं। पुलिस द्वारा हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही हैं। जो इन मामलों में शामिल होंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। गृहमंत्री बृहस्पतिवार को मॉडल टाउन स्थित पूर्व मंत्री शशिपाल मेहता का हालचाल जानने के लिए उनके निवास पर पहुंचे थे। गृहमंत्री ने कहा कि पूर्व मंत्री शशि पाल मेहता का कुछ समय पूर्व ऑपरेशन हुआ है और वह अपने निवास स्थान पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
उनके स्वास्थ्य के बारे में जानने के लिए उनके पाया आया था। उन्होंने कहा कि नूह की घटना को लेकर सभी को शांति बनाकर रखनी चाहिए तथा सोशल मीडिया पर न तो कोई उत्तेजना भरी पोस्ट डालनी चाहिए और ना ही उसे फॉरवर्ड करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नूहू में हुए घटनाक्रम की पुलिस मुस्तैदी के साथ जांच कर रही है। इस संबंध मे 83 एफआईआर दर्ज कर ली गई है, 159 लोगों की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है। घटनाक्रम की जांच पूरी होने के बाद सारी बात सबके सामने रखी जाएगी, फिलहाल इस विषय पर पुलिस जांच कर रही है।
इस घटनाक्रम में जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता से अपील किक आपस में भाईचारा बनाकर रखें और किसी भी प्रकार के भड़काऊ बयानबाजी से बचकर रहें। वही अगर कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया या वैसे कोई भी भड़काऊ बयान जारी करता है या कोई सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट जारी करता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।