कानपुर देहात । उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले के औद्योगिक क्षेत्र रनिया में एक गद्दा फैक्ट्री में आग लग गई। आग लगने से छह मजदूरों की मौत हो गई और चार मजदूर घायल हो गए। आग लगने की वजह मशीन का ज्यादा गर्म होना बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में काम करने वाले एक कर्मचारी का कहना है कि फैक्ट्री मालिक को ज्यादा मुनाफा दिवाली में कामना था। जिसके चलते फैक्ट्री में दिन-रात काम किया जा रहा था।
मशीनें चौबीस घंटे चल रही थी और हीट होने के कारण मशीन में आग लगी और बड़ा धमका हुआ जिससे ये अग्निकांड हुआ। 11 मजदूरों के फैक्ट्री में होने की बात साफ हुई। लेकिन रेस्क्यू टीम को महज सात मजदूर ही आग में झुलसे मिले थे। वहीं अंदर और भी मजदूरों के फसे होने को लेकर रेस्क्यू किया जा रहा था। आग और धमाके के चलते फैक्ट्री का एक बड़ा हिस्सा छत से जिन पर गिर पड़ा था, जिसमे कुछ मजदूर दब गए थे। लेकिन रात करीब दो बजे तक चले रेस्क्यू में तीन शव और बरामद हुए। जिन्हे पहचान पाना मुमकिन नहीं था।