HomeNational Newsदर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

गुरुग्राम। कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गंगा में अस्थियां विसर्जित कर लौट रहे एक परिवार की कार कैंटर से टकरा गई। इस हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार, कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर फर्रुखनगर के पास तेज रफ्तार कार आगे चल रहे कैंटर से टकरा गई। इससे कार का संतुलन बिगड़ गया और वह कई बार पलटती चली गई। हादसे में 52 वर्षीय ब्रजेश कौशिक और उनकी पत्नी 48 वर्षीया सुनीता, मां कमला देवी और राकेश की पत्नी 46 वर्षीया किरण कौशिक की मौत हो गई।

राकेश के बेटे हिमांशु और आकांशु गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है। अर्टिगा कार केएमपी पर फर्रुखनगर के पास पहुंची, तभी कार चालक ने सामने चल रहे कैंटर को ओवरटेक करने का प्रयास किया। इस दौरान कार कैंटर से टकरा गई। इसके बाद कार पलटती चली गई और उसके परखच्चे उड़ गए। आसपास के लोगों ने कार में सवार लोगों को बाहर निकाला और पुलिस को हादसे की सूचना दी। पुलिस ने मृतकों के परिजनों की शिकायत पर फर्रुखनगर थाने में कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मूलरूप से राजस्थान के सीकर निवासी परिवार में एक सदस्य की मौत हो गई थी। परिवार के लोग दो गाडिय़ों में सवार होकर गढ़ गंगा में उनकी अस्थियां विसर्जित करने गए थे। दो कारों में सवार परिवार के लोग अस्थियां प्रवाहित करने के बाद सोमवार को वापस आ रहे थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments