करनाल : हरियाणा के करनाल में मंगलवार तड़के राइस मिल की 3 मंजिला इमारत गिर गई है, जिसके नीचे दबने से चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई है। राइस मिल की इमारत में और भी मजदूरों के फंसे होने की आशंका है, इमारत के गिरने से चारों ओर भय का माहौल है। मिल के मलबे में कई कर्मचारी दबे होने की आशंका के चलते मलबा सावधानीपूर्वक हटाया जा रहा है।
इधर सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड, पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई है, जहां रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। जेसीबी के जरिए इमारत के मलबे को हटाने का प्रयास किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार तरावड़ी स्थित शिव शक्ति राइस मिल की 3 मंजिल बिल्डिंग तड़के 3:30 बजे अचानक गिर गई।
बिल्डिंग गिरने से करीब 20 से ज्यादा मजदूर मलबे में फंस गए जबकि दो की मौत हो गई है, तथा दो की बाद में मौत हुई। इस हादसे में कई मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसर घायल मजदूरों को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया गया है।
सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। डीसी अनीश यादव व एसपी शशांक सावन ने मौके पर स्थिति संभाली और उन्होंने बताया कि इस हादसे में कुल 24 लोग प्रभावित हुए हैं जिनमें से 20 घायल हैं और 4 की मौत हो गई है। घटना के समय करीब 150 कर्मचारी इमारत के अंदर थे। घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रथम दृष्टया इमारत में कुछ खामियां थीं।
घटना की जांच के लिए कमेटी बनेगी। राइस मिल मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। दबे मजदूरों को बाहर निकाला गया और कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। कुछ घायल मजदूरों को तारवड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल करवाया गया। घायलों को बेहतर इलाज दिलाने का उन्होंने भरोसा दिलाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तरावड़ी के शिव शक्ति राइस मिल में की तीन मंजिला बिल्डिंग में करीब 157 मजदूर रहते थे। जिनमें से कुछ मजदूर रात को काम पर गए हुए थे। जबकि 20 से 25 मजदूर रात को बिल्डिंग में सो रहे थे। आज सुबह करीब तीन बजे तीन मंजिला बिल्डिंग सोते हुए मजदूरों पर गिर गई।
फिलहाल पुलिस व रेस्क्यू टीम द्वारा मलबे के नीचे दबे मजदूरों को बाहर निकाला जा रहा है। मौके पर मौजूद मजदूर भी हादसे से बहुत घबरा चुके है और वे भी कुछ सही जानकारी नही दे पा रहे है। इधर तीन मंजिला इमारत गिरने से मिल की व्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठने लगे है। ेऐसे में सवाल यह भी है क्या यह बिल्डिंग इतनी पुरानी हो चुकी थी, जो अपना भार ही सहन नहीं कर पाई। फिलहाल बिल्डिंग के गिरने के कारणों का अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है।