पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के सीएम चेहरे को लेकर जारी चर्चा के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इशारों-इशारों में संकेत दे दिया है, कि नीतीश कुमार ही सीएम का चेहरा होंगे। एक कार्यक्रम में शाह ने कहा कि 2025 में मोदी जी और नीतीश जी के नेतृत्व में ही बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनाइए और भारत सरकार को बिहार के विकास का मौका दीजिए बिहार को बदलने में नीतीश कुमार की अहम भूमिका रही है।
शाह ने कहा कि जेडीयू और बीजेपी मिलकर बिहार को विकास के रास्ते पर तेजी से ले जाएंगे। 2025 में प्रचंड बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनेगी। शाह के बयान से एनडीए के सीएम उम्मीदवार का मसला साफ होता नजर आ रहा है। बीजेपी और जदयू के नेता पहले से ही नीतीश के नेतृत्व में 2025 का चुनाव लड़ने की बात कहते आ रहे हैं। शाह ने नीतीश-मोदी के नेतृत्व में बिहार में अगली सरकार बनाने की बात कहकर इस पर मुहर लगा दी है।