HomeNational Newsबिना आइडी और फार्म भरे बदल सकते हैं 2000 रुपए के नोट

बिना आइडी और फार्म भरे बदल सकते हैं 2000 रुपए के नोट

नई ‎दिल्ली । भारतीय रिजर्व बैंक मंगलवार 23 मई से बैंकों में 2 हजार के नोट बदलने का सिलसिला शुरू कर ‎दिया है और अनुमान है कि पहले दिन ही भारी भीड़ उमड़ सकती है। दरअसल, आरबीआई ने कहा है कि 2 हजार के नोट को 30 सितंबर के बाद चलन से बाहर कर दिया जाएगा। जिन ग्राहकों के पास 2000 रुपए के नोट हैं, उन्‍हें यह नोट बैंक में जमा करने या बदलवाने के लिए समय दिया जा रहा है।

हालांकि, इस घोषणा के बाद न तो दुकानदार न ही ग्राहक किसी से 2000 का नोट लेना पसंद करते हैं, क्‍योंकि उन्‍हें इसे बदलवाने या जमा कराने बैंक जाना पड़ेगा। ग्राहक बैंक में जाकर 2000 का नोट बदल सकते हैं। इसके लिए न तो किसी आईडी की जरूरत होगी और न ही कोई फॉर्म भरना होगा। ग्राहक बस बैंक में जाएं और काउंटर पर 2000 रुपए का नोट जमाकर उनसे 500 या अन्‍य करेंसी का नोट ले सकते हैं।

आरबीआई ने साफ कहा है कि नोट बदलने के लिए किसी खाते की भी जरूरत नहीं है। ग्राहक किसी भी बैंक में जाकर अपनी करेंसी बदल सकते हैं। नोट बदलने के लिए किसी भी तरह का कोई चार्ज भी नहीं लिया जा रहा है। ग्राहक एक बार में सिर्फ 20 हजार तक ही बदल सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments