HomeLifestyleहोली में इस प्रकार नजर आयेंगी आप सबसे अलग

होली में इस प्रकार नजर आयेंगी आप सबसे अलग

Lifestyle :   रंगो के त्योहार होली में अगर आप भी सबसे अलग और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो इस प्रकार के परिधान पहनें सफेद कपड़े पहनें वैसे तो होली रंगों का त्योहार है, लेकिन इस मौके पर सफेद रंग के कपड़े आप पर एकदम परफेक्ट लगेंगे। सफेद अनारकली सूट या कुर्ता-चूड़ीदार को रंगीन दुपट्टे के साथ स्टाइल करें। वहीं ध्यान में रखें कि होली पर लिनेन या कॉटन के कपड़े पहनें। जिससे कि होली के रंग आसानी से निकल जाएं।

इंडो-वेस्टर्न ड्रेस – प्लाजो और क्रॉप टाप या फिर लॉन्ग स्कर्ट के साथ आप कुर्ता स्टाइल कर सकती हैं। वहीं आप जींस के साथ लॉन्ग कुर्ता या शॉर्ट जैकेट पहनें। इससे आपका लुक काफी स्मार्ट लगेगा। इसमें आप कंफर्टेबल फील करेंगी और होली पार्टी में आपका लुक भी अलग लगेगा।पीलें , गुलाबी, परिधान भी लगेंगे अच्छे आप चाहें तो सफेद आउटफिट की बजाय गुलाबी, हरा, पीला या फिर नारंगी जैसे ब्राइट कलर पहन सकती हैं। वहीं रंग-बिरंगे स्कार्फ या दुपट्टे से अपने लुक को अट्रैक्टिव बना सकती हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments