गोहाना: हरियाण के गोहाना में लकड़ी के आरा मिल में शॉर्ट सर्किट के चलते भीषण आग लग गई है। जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की चार गाडिय़ां पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। मौके पर पुलिस व अग्निशमन के कर्मचारी मौजूद है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को सुबह सूचना मिली कि बरोदा रोड पर भूषण लकड़ी आरे पर सुबह के समय अचानक आग लग गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अग्निशमन को आग लगने के बारे सूचित किया। जब तक अग्निशमन की गाडिय़ां पहुंची तो आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया था जिससे बताया जा रहा है लाखों का नुकसान होने की संभावना है। लोगों ने बताया कि 5 बजे के आस-पास आग लगी थी, उन्होंने ने बताया कि साथ में बैंक्वेट हॉल भी था वहां भी एसी और अन्य सामान जलकर खाक हो गया है।