HomeHaryana Newsहरियाणा राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने वाला प्रथम राज्य बनेगा -...

हरियाणा राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने वाला प्रथम राज्य बनेगा – शिक्षा मंत्री

चण्डीगढ़ – हरियाणा के शिक्षा मंत्री  महीपाल ढांडा ने कहा कि प्रदेश में प्रत्येक 20 किलोमीटर की परिधि में कॉलेज खोले गए हैं। महीपाल ढांडा यहां विधान सभा कक्ष में पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने बताया कि प्रदेश में स्कूलों में शिक्षकों की कोई कमी नहीं है। स्कूलों, कॉलेजों इत्यादि में जहां-जहां कोई भी कमी है या व्यवस्था की जरूरत है उसे जल्द ठीक करवा दिया जाएगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर उन्होंने बताया कि सबसे पहले 1500 स्कूलों को तैयार किया जाएगा जिसमें स्कूलों में खेल के मैदान, पीने के पानी की व्यवस्था, टॉयलेट, कक्षा-कक्ष इत्यादि सभी प्रकार की व्यवस्थाएं पूरी की जाएंगी।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने को लेकर एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि अनेक शिक्षाविदों, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ 10-12 बैठकें की हैं और उनकी राय भी ली है। शिक्षा नीति को शीघ्र लागू करेंगे । हरियाणा राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने वाला प्रथम राज्य बनेगा। गंदे नालों का पानी यमुना नदी में गिराने के संबंध में पूछे एक प्रश्न का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि पानीपत के 22-23 किलोमीटर के आस-पास के क्षेत्र में किसी भी नाले का पानी यमुना में नहीं गिराया जाता है। पेपर लीक के मामले में एक प्रश्न के जवाब में  महीपाल ढांडा ने बताया कि पेपर लीक का जो भी मामला मेरे संज्ञान में आया है उसे गंभीरता से लिया गया है। एक विद्यार्थी द्वारा इस प्रकार की जो शरारत की है उसे वार्निंग दी गई है और इस प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों को बख्शा नहीं जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments