चंडीगढ़ – हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि देश और प्रदेश में विपक्षी दलों द्वारा चुपके-चुपके घर बैठकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास की नीतियों की प्रशंसा कर रही है, लेकिन मजबूरन अपना वजूद बनाए रखने के लिए विपक्ष को धरना प्रदर्शन करके खानापूर्ति करनी पड़ रही है।मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जिला कुरुक्षेत्र के गांव बीड मथाना में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने देश व प्रदेशवासियों को श्री गुरु तेग बहादुर के प्रकाश पर्व की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी ने देश और धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वंश न्यौछावर कर दिया। इस बलिदान से बड़ा दुनिया में कोई बलिदान और त्याग नहीं है। इस बलिदान और त्याग को कभी भुलाया नहीं जा सकता।एक प्रश्न का उत्तर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्रीश्री अरविन्द केजरीवाल ने भी भाजपा सरकार पर तंग करने के आरोप लगाए थे, लेकिन आखिर में कोर्ट के आदेशों के बाद उन्हें जेल जाना पड़ा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने जब कोई गलत काम नहीं किया तो डरना नहीं चाहिए।
ईडी पूछताछ कर रही है तो इसमें कांग्रेस के नेताओं को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए, अपितु कांग्रेस के नेताओं को जांच में सहयोग करना चाहिए।मुख्यमंत्री ने एक अन्य प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि वक्फ बोर्ड के बिल का विपक्षी दलों द्वारा केवल मात्र अपनी राजनैतिक दुकानदारी को चलाने के लिए विरोध किया जा रहा है। भाजपा सरकार वक्फ बोर्ड पर एक अच्छा बिल लेकर आई है और इस बिल पर सभी ने सहमति व्यक्त की है।मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि विपक्ष नाम की अब कोई चीज नहीं है। अब तो विपक्ष के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी नीतियों की घर बैठे तारीफ कर रहे है।