HomeNational Newsयोगी सरकार का बड़ा कदम: अब रोडवेज बसों में 5000 महिला कंडक्टरों...

योगी सरकार का बड़ा कदम: अब रोडवेज बसों में 5000 महिला कंडक्टरों की भर्ती होगी

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनने में जुट गई है। योगी सरकार राज्य की रोडवेज बसों में अब 5000 महिलाएं कंडक्टर की भर्ती करने का फैसला लिया है। यह भर्ती यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) के तहत संविदा के आधार पर होगी। योगी सरकार के फैसले से न सिर्फ महिलाओं को रोजगार मिलेगा, बल्कि यह महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी एक मिसाल बनेगा।महिलाओं की सुविधा के लिए योगी सरकार ने खास इंतजाम किया है।

इन महिला कंडक्टरों को उनके अपने जिले में ही नौकरी मिलेगी। इससे उन्हें घर से दूर नहीं जाना होगा और वे अपने परिवार के साथ रहकर काम कर सकेंगी। इन महिला कंडक्टरों को यूपी परिवहन निगम के नियमों के हिसाब से वेतन मिलेगा। साथ ही, उन्हें काम करने के लिए जरूरी सारी सुविधाएं भी मिलेगी। योगी सरकार का मकसद है कि महिलाएं सम्मान और सुरक्षा के साथ अपनी जिम्मेदारियां निभा सकें। भर्ती प्रक्रिया को तेजी और पारदर्शिता से पूरा करने के उद्देश्य से, राज्य के विभिन्न जिलों में रोजगार मेलों का आयोजन हो रहा है। परिवहन मंत्री ने बताया कि ये मेले निम्नलिखित तिथियों और स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments