जालंधर: माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बडी खुशखबरी सामने आई है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नई दिल्ली और श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच ग्रीष्मकालीन विशेष रेलगाड़ी चलाई जा रही है।
नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा (04085-04086) आरक्षित फेस्टिवल ट्रेन 28 से 31 मार्च तक नई दिल्ली से कटरा तक चलेगी, जबकि वापसी यात्रा 29 मार्च से 1 अप्रैल तक चलेगी। यह ट्रेन जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन पर रुकेगी। नई दिल्ली से कटरा जाते समय यह ट्रेन शाम 7.50 बजे कैंट स्टेशन पहुंचेगी, जबकि कटरा से नई दिल्ली लौटते समय यह ट्रेन दोपहर 1.10 बजे कैंट स्टेशन पहुंचेगी और 1.15 बजे रवाना होगी।