कटक। बेंगलुरु से कामाख्या जाने वाली बेंगलुरु-कामाख्या सुपरफास्ट एक्सप्रेस रविवार को कटक जिले में पटरी से उतर गई। इस हादसे में ट्रेन के 11 एसी कोच बेपटरी हो गए। इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई, जबकि 25 अन्य लोग घायल हो गए हैं। ओडिशा के कटक में रविवार को बेंगलुरु-कामाख्या सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12551) के 11 एसी कोच बेपटरी हो गए।
हादसे में एक यात्री की मौत और 25 के घायल होने की खबर है। जानकारी अनुसार यह हादसा सुबह 11:54 बजे निर्गुंडी के पास मंगलुरी में हुआ। जबकि उक्त ट्रेन एसएमवीटी बेंगलुरु से असम के कामाख्या जा रही थी। फिलहाल एनडीआरएफ और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य में जुटे हैं।
राहत-बचाव कार्य जारी – ईस्ट कोस्ट रेलवे ने बचाव अभियान तेज कर दिया है। एनडीआरएफ और दमकल सेवाएं मौके पर मौजूद हैं। फंसे यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। रेलवे ने यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जिनमें 8455885999 और 8991124238 हैं। बताया गया है कि रेलवे की ओर से राहत ट्रेन भेजी गई है, और जल्द ही स्थिति सामान्य करने के प्रयास जारी हैं।