नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने तुलसी गबार्ड को प्रयागराज के महाकुंभ से लाया गया गंगाजल उन्हें भेंट किया। गौरतबल है कि महाकुंभ 2025 का आयोजन प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर किया गया था, जो 26 फरवरी को समाप्त हुआ। इस धार्मिक आयोजन में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पहुंचे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करने से पहले तुलसी गबार्ड ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी। नई दिल्ली में आयोजित बैठक में प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस द्वारा अमेरिकी धरती पर की जा रही भारत विरोधी गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित किया गया। हिंदू धर्म को मानने वाली तुलसी गबार्ड ने कहा कि वह अक्सर अच्छे और कठिन समय में श्रीमद्भगवत गीता में भगवान कृष्ण की शिक्षाओं से शक्ति और मार्गदर्शन प्राप्त करती हैं।