चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने राज्य के स्कूलों में एनर्जी ड्रिंक्स की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने चंडीगढ़ में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान यह घोषणा की।उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान के तहत सरकार स्कूली बच्चों को भी जागरूक कर रही है, क्योंकि अधिक कैफीन का उनके स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा यह सिद्ध हो चुका है कि एनर्जी ड्रिंक्स में कैफीन की अधिक मात्रा के कारण बच्चों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकती है। जिसके कारण नींद में कमी, रक्तचाप संबंधी विकार और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न होती हैं।कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने गांव के सरपंच, पंच, नंबरदार व अन्य नेताओं से अपील की कि वे भी सरकार के ‘ड्रग्स के विरुद्ध युद्ध’ अभियान का हिस्सा बनें ताकि पंजाब को नशा मुक्त व स्वस्थ बनाया जा सके।