चंडीगढ़ : पंजाब विधान सभा द्वारा बजट सत्र के अंतिम दिन विधानक कार्यवाही के दौरान आज तीन बिल पारित किए गए।राजस्व एवं पुनर्वास मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया ने ‘द इंडियन स्टैंप (पंजाब संशोधन) बिल 2025’ पेश किया।
जेल मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर द्वारा ‘द ट्रांसफर ऑफ प्रिजनर्स (पंजाब संशोधन) विधेयक 2025’ और खनन मंत्री बरिंदर गोयल द्वारा ‘द पंजाब रेगुलेशन ऑफ क्रशर यूनिट्स एंड स्टॉकिस्ट्स एंड रिटेलर्स बिल 2025’ पेश किया गया।तीनों बिल विधान सभा द्वारा पारित किए गए।