HomePunjabपंजाब में अप्रैल से बढ़ सकती है गर्मी,मौसम विभाग ने जारी किया...

पंजाब में अप्रैल से बढ़ सकती है गर्मी,मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

चंडीगढ़: पंजाब में मौसम को लेकर काफी उतराव चड़ाव नजर आ रहा है। इस साल मौसम विभाग के अनुसार ज्यादा गर्मी पडऩे के आसार है। अप्रैल से जून तक तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है, तथा मध्य और पूर्वी भारत तथा उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों में अधिक गर्मी रहने की संभावना है।भारतीय मौसम विभाग के अधिकारी ने पहले कहा था,कि गर्मियों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में गर्म दिनों की संख्या दोगुनी हो सकती है। इस क्षेत्र में गर्मी के मौसम में गर्म लहर आमतौर पर 5-6 दिनों तक चलती है। अत्यधिक गर्मी मानव स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। लोगों को गर्मी की दोपहर में बाहर जाने से बचना चाहिए।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार कहा गया है कि नवजात शिशु, छोटे बच्चे, गर्भवती महिलाएं, 65 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोग, मजदूर, मोटापे से ग्रस्त लोग, मानसिक रूप से बीमार लोग और हृदय रोग से ग्रस्त लोगों को हर समय उच्च तापमान से बचना चाहिए। बाहर काम करते समय, पूरे शरीर को ढकने वाले हल्के रंग के सूती कपड़े पहनने चाहिए, सिर को सीधी धूप से बचाने के लिए छाता, टोपी, तौलिया, पगड़ी या स्कार्फ का उपयोग करना चाहिए तथा धूप में नंगे पैर जाने से बचना चाहिए। इस मौसम में तरल पदार्थों का अधिक से अधिक सेवन करना चाहिए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments