पंचकूला: स्थानीय माजरी चौक पर स्थित एक मेडिकल स्टोर में अचानक एक तेज रफ्तार कार घुसी। जिससे दो लोगों की मौत का समाचार है।यह दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब अचानक एक अनियंत्रित तेज रफ्तार कार एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारी हुई एक मेडिकल स्टोर में घुस गई। स्टोर के संचालक और एक अन्य की मौत की खबर है।बताया जाता है कि दुर्घटना के बाद हादसाग्रस्त दोनों लोगों को हस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया।
हादसे में 80 साल के बुजुर्ग की हुई मौत हुई है। मेडिकल दुकान में घुस कर कार ने मौत का तांडव मचा दिया। मेडिकल स्टोर के साथ वाली एक फास्ट फूड सेंटर पर बैठा दूसरा व्यक्ति भी हादसे का शिकार हो गया। जिसकी इस हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिंद्रा कंपनी की टी यू वी 300 गाड़ी थी।घायलों को पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया था। जहां उनकी मौत की पुष्टि की गई। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल मौके पर पहुंचकर शुरू कर दी है। हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है। जोकि इसी हादसे का बताया जा रहा है।