नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने 27 और 28 मार्च को देश के कई हिस्सों में भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में सक्रिय वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। वहीं, दक्षिण भारत में भी महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा, कर्नाटक, केरल और माहे में तेज हवाओं के साथ गरज-चमक और भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने अनेक राज्यों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। इनमें हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और मुजफ्फराबाद में भारी बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान। 28 मार्च को अरुणाचल प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है।
50 कीमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं – आईएमडी के अनुसार, इन राज्यों में तेज आंधी के साथ 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। इससे कुछ इलाकों में पेड़ और बिजली के खंभे गिरने का खतरा रहेगा।
गर्मी का बढ़ेगा असर, कई राज्यों में तापमान 40 के पार – हालांकि बारिश के बाद कुछ इलाकों में ठंडक महसूस होगी, लेकिन देश के कई हिस्सों में गर्मी का असर बढऩे की संभावना है।
राजस्थान: जोधपुर और बाड़मेर जैसे शहरों में तापमान 40 डिग्री को पार कर चुका है।
मध्य प्रदेश: रतलाम में तापमान 40 डिग्री पहुंच गया, जिससे लू जैसे हालात बन रहे हैं।
छत्तीसगढ़: तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है।
गुजरात: तापमान 2-3 डिग्री तक बढऩे का अनुमान है।
बिहार: अगले तीन दिनों में तापमान 1 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है। पंजाब: पंजाब के मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है कभी तापमान में बढोत्तरी तो कभी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार आज बारिश के आसार बन रहे है। विभाग के अनुसार आज जिला पठानकोट, गुरदासपुर, और बारिश को लेकर यैलो अलर्ट जारी किया गया है, आज इन जिलों में बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं चल सकती है। विभाग जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है। जिससें पंजाब के मौसम में भी बदलाव नज़र आ सकता है।
दिल्ली-एनसीआर में गर्मी का असर – मार्च के अंत तक दिल्ली और उत्तर-पश्चिम भारत में दिन के तापमान में 2 से 5 डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि 27 मार्च को बारिश के कारण कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।