HomeNational Newsदिल्ली में दर्दनाक हादसा: टेंट में आग लगने से यूपी के 3...

दिल्ली में दर्दनाक हादसा: टेंट में आग लगने से यूपी के 3 लोग जिंदा जले

नई दिल्ली। आनंद विहार में मजदूरों के एक टेंट में आग लग जाने से तीन लोग जिंदा जल गए। तीनों मृतक उत्तर प्रदेश के बांदा और ओरैया के रहने वाले हैं और यहां आईजीएल में कैजुलअल लेवर के रूप में काम कर रहे थे। टेंट में रोशनी के लिए वह डीजल वाली डिबिया जलाते थे और इसे कूलर स्टैंड पर रख देते थे। टेंट में एक अस्थायी गेट था जिसे लॉक कर देते थे। जिंदा बच गए नितिन सिंह ने कहा कि श्यान सिंह ने रात 2 बजे टेंट में आग लगी देखा। श्याम सिंह ने ही उसे भी जगाया। श्याम सिंह ने लॉक खोलकर निकलने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुआ। नितिन का कहना है कि वह टेंट से निकलने में कामयाब रहा, लेकिन बाकी लोग नहीं निकल पाए।

जग्गी, श्याम सिंह और कांता की टेंट में जलकर मौत हो गई। नितिन सिंह मामूली रूप से आग की चपेट में आया। आग लगने से एक गैस सिलेंडर भी फट गया। दमकल विभाग की गाडिय़ों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। क्राइम और एफएसएल टीम ने मौके पर जाकर जांच की। मृतकों के शवों को अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आनंद विहार पुलिस स्टेशन में देर रात 2.42 बजे मंगलम रोड स्थित झुग्गी में आग लगने की सूचना दी गई। रोटरी क्लब ऑफिस और नाले के बगल में डीडीए प्लॉट पर आईजीएल के 4 कर्मचारी टेंट में रहते थे। रात करीब 11 बजे 30 वर्षीय जग्गी (बांदा), 40 वर्षीय श्याम सिंह (ओरैया), 37 वर्षीय कांता प्रसाद (ओरैया) और कैलाश सिंह (गाजियाबाद) टेंट में सो गए थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments