होमPunjabदर्दनाक हादसे में बुजुर्ग महिला की मौत

दर्दनाक हादसे में बुजुर्ग महिला की मौत

लुधियाना: लुधियाना में दुगरी इलाके में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। महिला की पहचान 60 वर्ष की एक युवती के रूप में की है। दुगरी थाने की पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।जांच के बाद दुगरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने न्यू प्रेम नगर निवासी संतोष कुमार के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस की जानकारी के मुताबिक बताया गया कि वह अपनी मां के साथ मोटरसाइकिल पर जा रहा था, तभी पखोवाल रोड पर एक फर्नीचर की दुकान के पास तेज रफ्तार कार चालक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे दोनों गिर गए और उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जांच अधिकारी ने बताया कि मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments