होमNational Newsदर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी टकर, 2 लोगों...

दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी टकर, 2 लोगों की मौत

भदोही : उत्तर प्रदेश के भदोही शहर से दुखद खबर सामने आई है, इस सडक़ दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस को रविवार को दी गयी। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना शनिवार रात 10 बजे शहर के कोतवाली क्षेत्र में सियाडा नया बस्ती के पास हुई, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।पुलिस के क्षेत्राधिकारी (सीओ) अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि इसी दौरान पीछे से आ रही एक अन्य मोटरसाइकिल ट्रक से टकरा गई।

उन्होंने बताया कि हादसे में उमेश यादव (24) और करन कन्नोजिया (28) की मौके पर ही मौत हो गई तथा समरजीत (22), यशराज (20), रंजीत (28) और राम आधार (25) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को महाराजा बलवंत सिंह राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें आधी रात को वाराणसी के बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया,बताया जा रहा है कि दो की हालत गंभीर है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक और सहायक वाहन छोडक़र फरार हो गए , बताया जा रहा है कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है तथा चालक की तलाश जारी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments