गाजीपुर। यूपी के गाजीपुर जिले में शुक्रवार रात करहिया इलाके में एक बेकाबू ट्रक सड़क किनारे बनी झोपड़ी में घुस गया। इस हादसे में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ जब अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे बनी झोपड़ी को रौंदते हुए निकल गया। झोपड़ी में उस समय कुछ लोग थे। झोपड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रुप से घायल हो गए।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से ट्रक समेत फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है और वे सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।