HomePunjabड्यूटी के दौरान सेना के जवान की मौत, गांव में पहुंचा शव

ड्यूटी के दौरान सेना के जवान की मौत, गांव में पहुंचा शव

चोगावां: चोगावां के नजदीक गांव भुल्लर के युवक गुरदेव सिंह, जो वर्ष 2010 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे, वह वर्तमान में जम्मू-कश्मीर में सेवारत थे, अचानक ड्यूटी के दौरान तबीयत खराब होने के कारण उनकी मृत्यु हो गई। शहीद गुरदेव सिंह का पार्थिव शरीर गांव भुल्लर पहुंचा जहां पूरे सरकारी सम्मान के साथ गुरदेव सिंह का अंतिम संस्कार किया गया।

शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए विशेष रूप से पहुंचे चेयरमैन बलदेव सिंह सेे कहा कि शहीद के परिवार को सरकार की ओर से मिलने वाली सरकारी सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर प्रदान की जाएंगी। इस अवसर पर गुरविंदर सिंह फौजी चक मिश्री खां, डॉ. गुरभेज सिंह लोपोके, ब्लॉक अध्यक्ष दविंदर सिंह भुल्लर, सरपंच बलदेव सिंह, कुलदीप सिंह आदि भी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments