HomeNational Newsजम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकी किए ढेर, तलाशी अभियान...

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकी किए ढेर, तलाशी अभियान जारी

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के सुदूर जंगली इलाके में बीते रोज दिनभर चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया। जबकि जम्मू कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के 3 जवान गंभीर रुप से घायल हुए और उन्होंने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हालांकि अधिकृत तौर सेना के किसी अधिकारी ने इसकी घोषणा नहीं की। जानकारी के मुताबिक घायलों को जम्मू मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। जम्मू-कश्मीर के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के इन जवानों को पेट में गोली लगी थी।

राजबाग के घाटी जुथाना इलाके के जखोले गांव में करीब 9 आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिली थी। जैश-ए-मोहम्मद के प्रॉक्सी संगठन पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट ने पुलिस पर गोलीबारी की जिम्मेदारी ली है। शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों ने दोबारा सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया है। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप, सेना, बीएसएफ और सीआरपीएफ की जॉइंट टीम आतंकियों की धरपकड़ के लिए थर्मल इमेजिंग, ड्रोन, हेलीकॉप्टर, बुलेटप्रूफ वाहन और खोजी कुत्तों की मदद से सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। एनकाउंटर में घायल डीएसपी धीरज सिंह समेत अन्य घायलों को उधमपुर भेजा गया है। सुरक्षाबलों ने बताया कि कठुआ जिले के राजबाग में गुरुवार सुबह करीब आठ बजे गोलीबारी शुरू हुई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments