बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिलासपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ को भाजपा ने बनाया है और अब उसे संवारने का काम भी भाजपा ही करेगी। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके शासनकाल में भर्ती परीक्षाओं में बड़े घोटाले हुए, लेकिन भाजपा सरकार ने इन घोटालों की जांच शुरू कर दी है और अब पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षाएं कराई जा रही हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा की ईमानदार नीतियों और प्रयासों के चलते जनता का भरोसा बढ़ा है। विधानसभा और लोकसभा चुनावों में भाजपा की जीत के बाद निकाय चुनावों में भी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता भाजपा के विकास कार्यों को पूरा समर्थन दे रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर का जिक्र करते हुए कहा, कि यह माता कौशल्या का मायका है, और नवरात्रि के पहले दिन यहां आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। छत्तीसगढ़ की रामभक्ति अद्भुत है। यहां के रामनामियों ने अपना पूरा जीवन भगवान राम को समर्पित किया है।
33,700 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण – प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि थोड़ी देर पहले 33,700 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया है। इनमें गरीबों के लिए आवास, स्कूल, सड़क, बिजली, पाइपलाइन सहित कई बुनियादी सुविधाओं से जुड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं। उन्होंने कहा कि ये योजनाएं छत्तीसगढ़ के नागरिकों को बेहतर जीवन देने और युवाओं के लिए नए रोजगार के अवसर पैदा करने में मदद करेंगी।