होमNational Newsचौथे दिन भी जारी नक्सल ऑपरेशन, हेलीकॉप्टर से बमबारी,अब तक 5 नक्सली...

चौथे दिन भी जारी नक्सल ऑपरेशन, हेलीकॉप्टर से बमबारी,अब तक 5 नक्सली ढेर

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ आज चौथे दिन भी जारी है। कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में घने जंगलों के बीच सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की मांद में घुसकर ऑपरेशन तेज कर दिया है। अब तक की कार्रवाई में 5 नक्सलियों को मार गिराया गया है, जिनमें से तीनों के शव और हथियार बरामद किए जा चुके हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक, आज हेलीकॉप्टर की मदद से सुरक्षा बलों ने नक्सलियों पर गोलीबारी और बमबारी की है। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ऑपरेशन की गंभीरता और जवानों की रणनीतिक दक्षता स्पष्ट दिखाई देती है।

मुठभेड़ उसूर थाना क्षेत्र के कोतापल्ली गांव के कर्रेगुट्टा पहाड़ी में चल रही है। सुरक्षा बलों ने नक्सल संगठन के शीर्ष नेताओं जैसे हिड़मा और अन्य बड़े कैडर्स को घेर लिया था, हालांकि वे भाग निकलने में कामयाब रहे। इसके बावजूद STF, DRG और CRPF के जवानों की संयुक्त टीम सर्चिंग अभियान जारी रखे हुए है और लगातार दोनों ओर से फायरिंग हो रही है। राज्य मंत्री केदार कश्यप ने मुठभेड़ में मिली अब तक की सफलता पर सुरक्षा बलों को बधाई दी है। उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ नक्सलवाद मुक्त राज्य की ओर अग्रसर है।

एक वर्ष में मिली सफलता ऐतिहासिक है। मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद का समूल नाश होगा। इस तेज गर्मी के बीच ऑपरेशन में तैनात 15 से अधिक जवान लू का शिकार हो गए हैं, जिन्हें तेलंगाना के वेंकटापुरम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालात चुनौतीपूर्ण हैं, लेकिन अन्य जवान मोर्चे पर डटे हुए हैं, और नक्सलियों के खिलाफ अंतिम सांस तक लड़ाई जारी रखने का संकल्प दोहरा रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments