आदमपुर: आदमपुर के गांव कंडोला से भीषण आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया। जानकारी देते हुए सतिंदर सिंह पुत्र आत्मा सिंह निवासी गांव कंदोला ने बताया कि गांव कंदोला में उसके पास गेहूं की फसल के चार खेत थे, जिनमें से 2 खेत उसके अपने थे तथा 2 खेत ठेके पर लिए हुए थे। दोपहर करीब दो बजे किसी ने उन्हें सूचना मिली कि उनके खेत में गेहूं की फसल में आग लग गई है। उन्होंने कहा कि उनके पास ट्रैक्टर नहीं था, जिसके साथ वे घटनास्थल पर जाकर आग पर काबू पाने का प्रयास करते। वह किसी तरह अपने खेत पर पहुंचा।
जब तक वह खेत पर पहुंचे, तब तक फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों और किसानों के ट्रैक्टरों से आग पर काबू पा लिया गया था। उन्हें करीब 1.5 से 2 लाख रुपये का नुकसान हुआ है, क्योंकि उनकी करीब 2.5 लाख रुपये की फसल जलकर राख हो गई है। उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है। इस संबंध में जब पावरकॉम कार्यालय आदमपुर के एसडीओ से बात की तो उन्होंने बताया कि घटना स्थल पर खेतों में लगा ट्रांसफर स्विच कटा हुआ था तथा खेतों से गुजरने वाली 11 केवी लाइन भी बंद थी, जिस कारण शॉर्ट सर्किट नहीं हो सकता। उनके अधिकारी मौका देखने गए थे, लेकिन गेहूं में आग किसी और कारण से लग गई थी।