HomeNational Newsगाजियाबाद की फैक्ट्री में फटा बॉयलर, तीन मजदूरों की मौत

गाजियाबाद की फैक्ट्री में फटा बॉयलर, तीन मजदूरों की मौत

गाजियाबाद । भोजपुर थानाक्षेत्र के गांव दतैड़ी स्थित फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह पांच बजे के आसपास बॉयलर फट गया। इससे तीन मजदूरों की जलकर मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायल हुए हैं। मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीण फैक्ट्री के बाहर हंगामा कर रहे हैं। दमकल व पुलिस बचाव कार्य में लगी हुई हैं। गांव दतैड़ी में नॉदर्न रबर व रोल्स प्राईवेट लिमिटेड फैक्ट्री स्थित है। फैक्ट्री में पाइपों पर रबर चढ़ाने का कार्य किया जाता है और दिन रात शिफ्ट में कार्य किया जाता है। बॉयलर फटने की सूचना पर सैकड़ों ग्रामीण एकत्र हो गए और उन्होने हंगामा करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों की मांग है कि मृतक मजदूरों को मुआवजा दिया जाए।

वह विधायक व पुलिस कमिश्नर को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं। उनका कहना है कि जब तक उचित मुआवजे की घोषणा नहीं की जाएगी, तब तक शव नहीं उठने दिए जाएंगे। मौके पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद है। घटना को लेकर एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने कहा, फैक्ट्री में बॉयलर फटने से तीन मजदूरों की मौत हो गई और एक मजदूर घायल हुआ है। मौके पर बचाव कार्य किया जा रहा है। ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।रात की शिफ्ट में आधा दर्जन से अधिक मजदूर काम कर रहे थे। शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे अचानक फैक्ट्री के अंदर तेज धमाका हुआ और चारों तरफ आग ही आग फैल गई।

चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया। इसके बाद पुलिस व दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के अंदर बॉयलर फट गया। बॉयलर फटने से आग की चपेट में आकर फैक्ट्री में काम कर रहे योगेन्द्र कुमार निवासी गांव मुकीमपुर थाना भोजपुर,अनुज निवासी कृष्णानगर मोदीनगर व अवधेश कुमार निवासी जहांगीरपुर थाना जेवर जिला गौतमबुद्वनगर की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। जबकि मजदूर लक्की निवासी गांव सुहाना थाना निवाड़ी घायल हो गया। घायल का निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि रात्रि में चार मजदूर काम कर रहे थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments