जालंधर : जालंधर शहर से एक बड़ी खबर सामने आई है जहाँ एक पालतू पिटबुल कुत्ते ने अपनी ही मालकिन पर जानलेवा हमला किया जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं। लोगों ने बताया कि पिटबुल कुत्ता करीब आधा घंटा बेकाबू रहा। बताया जा रहा है कि पिटबुल कुत्ता काफी देर तक महिला को नोचता रहा, और उसने महिला को बुरी तरह काट लिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं।
मिली जानकारी के अनुसार मामला ग्रीन वैली कॉलोनी का है जहां महिला अपने कुतें को घर के अंदर ले जाने का प्रयास कर रही थी, लेकिन अचानक से कुत्ता बेकाबू हो गया और उसने महिला पर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान महिला के बेटे ने साहस दिखाते हुए कुत्ते के मुंह में रस्सी डाली और खींच लिया जिससे महिला की जान बची। महिला को तुरंत अस्पताल में भेजा गया और उनका इलाज शुरू करवाया गया। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।