नई दिल्ली । ओलंपिक पदक विजेता पहलवान और कांग्रेस नेता बजरंग पूनिया इस बार किसानों के मुद्दे पर मुखर हुए है। किसानों को लेकर पुनिया ने अपनी निराशा व्यक्त की है। पंजाब के शंभू बॉर्डर से कई किसानों को हटाया गया है, इस पर पूनिया दुखी हो गए है।घटना के बाद कांग्रेस नेता पुनिया ने पोस्ट किया है। उन्होंने प्रतिक्रिया देकर कहा कि शंभू और खनौरी बॉर्डर पर बीते 13 माह से किसान आंदोलनरत थे। इस दौरान किसानों पर कई अत्याचार हुए। सरकार ने किसानों को गोली चलवाने से भी परहेज नहीं किया। किसान शुभकरण को गोली तक मारी गई।
कांग्रेस नेता पूनिया ने कहा कि किसान जो भी मांग कर रहे हैं, वे उचित है। किसान सिर्फ अपनी मेहनत का उचित मूल्य मांग रहे है। लेकिन सरकार किसानों के साथ मारपीट हो रही है। उनका हौंसला तोड़ने के लिए उन्हें तरह तरह की यातनाएं दी जा रही है। पूनिया का कहना है कि मोदी सरकार धोखे से किसानों के साथ बैठक करती है और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लेती है। धरना स्थल को बुलडोजर से नष्ट किया जाता है। उन्होंने इस कदम की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के दबाव में आकर क्या पंजाब सरकार भी आ गई है। वर्तमान स्थिति भी जल्द ही साफ होगी। किसानों का समर्थन करते हुए पुनिया ने कहा कि किसान झुकेगा नहीं।