HomeNational Newsकमर्शियल LPG सिलेंडरों की कीमतों में हुई कटौती

कमर्शियल LPG सिलेंडरों की कीमतों में हुई कटौती

नई दिल्ली । तेल कंप‎नियों ने 1 अप्रैल से कॉम‎‎र्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती की है। जिससे होटल कारोबारियों को बड़ी राहत मिलेगी। राजधानी दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर के दाम में करीब 41 रुपये की कटौती की गई है। इससे पहले कंपनियों ने 1 मार्च को सिलेंडर के दाम में 6 रुपये की वृद्धि और 1 फरवरी को 7 रुपये की कटौती की थी। वहीं दिसंबर में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की दरों में 62 रुपये की भारी वृद्धि देखी गई।

हालांकि, इस ताजा कटौती से रेस्तरां, होटल और अन्य व्यवसायों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है जो थोक एलपीजी आपूर्ति पर निर्भर हैं। कॉम‎र्शियल एलपीजी ‎सिलेंडर की कीमत मुंबई बढ़कर 1,714.50 रुपये, कोलकाता 1,872 रुपये, चेन्नई में 1,924.50 रुपये (पहले 1,965.50 रुपये) हो गई है। बता दें कि कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में उतार-चढ़ाव होता रहा है। हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की दरों में कोई बदलाव नहीं ‎किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments