नई दिल्ली। भारतीय किकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि अगर भारतीय टीम ओलंपिक के फाइनल में पहुंचती है तो वह एक मैच के लिए संन्यास से निकलकर वापसी को तैयार हैं। विराट ने 2024 टी20 विश्वकप में जीत के बाद टी20 प्रारुप से संन्यास ले लिया था। अब जबकि 2028 ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किये जाने की संभावना है तो विराट के मन ओलंपिक खितबा जीतने की इच्छा जोर पकड़ने लगी है। वह जानते हैं कि ये अवसर निकल गया तो उनके पास ओलंपिक स्वर्ण जीतने का अवसर नहीं होगा।
क्रिकेट की 128 साल बाद ओलंपिक में वापसी हो रही है और इसमें भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीमें स्वर्ण से कम कुछ नहीं चाहती हैं। विराट वैसे तो इस इवेंट का हिस्सा नहीं होंगे पर ओलंपिक स्वर्ण पदक के लिए मैच में वापसी कर सकते हैं। विराट ने कहा, “अगर भारत 2028 ओलंपिक के फाइनल में पहुंचता है, तो मैं उस एक मैच के लिए संन्यास से बाहर आने पर विचार कर सकता हूं क्योंकि ओलंपिक पदक जीतना सुखद अनुभव होगा।” वहीं नियमों के अनुसार विराट को टी20 20 क्रिकेट में वापसी का अधिकार है पर वह केवल एक मैच के लिए नहीं। ऐसे अगर वह खेलना चाहते हैं तो उन्हें सभी मैचों के लिए उपलब्ध रहना होगा। वह अभी भी टेस्ट और एकदिवसीय खेल रहे हैं और उनकी फिटनेस भी अच्छी है।