नई दिल्ली। ओडिशा में पिछले 24 घंटों में आंधी, बारिश और बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 67 लोग घायल हो गए और 600 से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गए। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में देश के 17 राज्यों में बारिश की संभावना जताई है, जिसमें बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, गुजरात, केरल और नॉर्थ ईस्ट के राज्य शामिल हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, ओडिशा के जगतसिंहपुर, कटक, ढेंकनाल, अंगुल, देवगढ़ और सुंदरगढ़ जिलों में तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने और ओले पडऩे की आशंका है। वहीं, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, मयूरभंज और क्योंझर जिलों में भारी बारिश (7 से 11 सेमी) और आंधी की चेतावनी जारी की गई है।
राजस्थान में 25 मार्च से बदल जाएगा मौसम – राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और उत्तरी हवा चलने से तापमान सामान्य बना हुआ है। शुक्रवार को प्रदेशभर में गर्मी से राहत मिली और सभी शहरों में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 25 मार्च से पश्चिमी हवा का प्रभाव बढ़ेगा, जिससे तापमान में वृद्धि होगी और गर्मी तेज होने लगेगी।
मध्यप्रदेश में अब बढ़ जाएगा तापमान – मध्यप्रदेश में रविवार से बारिश और ओले गिरने का सिलसिला थमने की संभावना है। अगले तीन दिनों में तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, 25-26 मार्च से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जो प्रदेश के मौसम को प्रभावित करेगा।
हिमाचल में 26 मार्च तक मौसम रहेगा साफ – हिमाचल प्रदेश में 26 मार्च तक अधिकतर स्थानों पर मौसम साफ रहने की संभावना है। हालांकि, लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा, कांगड़ा और कुल्लू के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है। बड़ी संख्या में पर्यटक बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पहाड़ी क्षेत्रों का रुख कर रहे हैं। दो सप्ताह तक इन इलाकों में बर्फबारी जारी रहने की संभावना है।