HomeNational Newsएयरपोर्ट के लिए जमीन देने वाले किसानों को सीएम योगी ने दिया...

एयरपोर्ट के लिए जमीन देने वाले किसानों को सीएम योगी ने दिया बड़ा तोहफा

लखनऊ । यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) अब नोएडा एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों से 4300 रुपये प्रतिकर के हिसाब से जमीन खरीदकर मुआवजा वितरित करेगा। यह निर्णय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया। इससे पूर्व मुआवजे बढ़ाने की घोषणा मुख्यमंत्री ने जेवर के किसानों से मुलाकात करते हुए 20 दिसंबर 2024 को कर दी थी, जिसपर सोमवार को आधिकारिक रूप से अमल किया गया है। यमुना प्राधिकरण अब तक किसानों से 3100 रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से जमीन खरीदता था, लेकिन वहां के किसानों व भूस्वामियों की मांग थी कि जेवर के विकास से उनकी जमीन की कीमतें बढ़ गई है, ऐसे में उन्हें बढ़ा हुआ मुआवजा दिया जाए।

14 गांव की जमीन का होना है अधिग्रहण – एयरपोर्ट के तीसरे और चौथे चरण में कुल 2053 हेक्टेयर भूमि चाहिए। इनमें से 14 गांव की 1888.98 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा, शेष भूमि प्रशासन के पास पहले से है। भूमि अधिग्रहण के लिए किसानों से सहमति मांगी जा रही थी। अब 70 प्रतिशत से ज्यादा किसान जमीन देने के तैयार हो गए हैं। अधिग्रहण से करीब 42433 किसान प्रभावित होंगे। इन गांवों में 18 वर्ष से कम उम्र के 10847 बच्चे, 16343 पुरुष और 15243 महिलाएं शामिल है। वहीं, अधिग्रहण से प्रभावित करीब 936 परिवार विस्थापित होंगे। इनमें 7977 पुरुष और 1385 महिलाएं शामिल हैं। इनमें नीमका शाहजहांपुर, ख्वाजापुर, पारोही, किशोरपुर, बनवारीबांस, जेवर बांगर, मुकीमपुर शिवारा, साबुता, अहमदपुर चवरौली, दयानतपुर, रोही और बंकापुर, थोरा, रामनेर गांव शामिल है। अधिग्रहण में सबसे ज्यादा थोरा और रामनेर के करीब 17 हजार किसान शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments