HomeHaryana Newsएयरपोर्ट की तर्ज पर अम्बाला छावनी रेलवे स्टेशन को किया जाएगा विकसित...

एयरपोर्ट की तर्ज पर अम्बाला छावनी रेलवे स्टेशन को किया जाएगा विकसित : ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज

अम्बाला/चंडीगढ़ – हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री  अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा और स्टेशन को लेकर 300 करोड़ रुपए की लागत से अलग-अलग चरणों में रि-डिजाइन किया जाएगा। इस संबंध में उन्होंने आज रेलवे के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि स्टेशन पर यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधाएं मिले इसका पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने रेलवे स्टेशन को आधुनिक स्टेशन के तौर पर विकसित करने के लिए अपने सुझाव भी दिए।

 विज अम्बाला छावनी में चल रहे विकास कार्यों को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक में अध्यक्षता की रहे थे। बैठक में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अलग-अलग विभागों के अधिकारियों से उनके विभागों के संबंधित विकास कार्यों को लेकर चर्चा की। कुछ कार्यों में देरी होने पर उन्होंने नाराजगी जताई तथा इन कार्यों को जल्द पूरा करने के दिशा-निर्देश दिए।समीक्षा बैठक में मौजूद रेलवे अधिकारियों ने स्टेशन को आधुनिक स्टेशन के रूप में विकसित करने संबंधी जानकारी देते हुए ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने बताया कि स्टेशन को लेकर 300 करोड़ रुपए की लागत से अलग-अलग चरणों में रि-डिजाइन किया जाएगा।

पहले फेज में 100 करोड़ रुपए बजट का प्रावधान है तथा वर्ष 2060 को लक्ष्य लेकर स्टेशन को रि-डिजाइन किया जाएगा जिसमें स्टेशन पर प्लेटफार्मों का विस्तार व उन्हें चौड़ा करने, स्टेशन पर लिफ्टों की संख्या बढ़ाने, पार्किंग व्यवस्था में सुधार, रेलवे स्टेशन से बाहर आने-जाने के रास्ते में सुधार एवं अन्य कार्य शामिल हैं। इस संबंध में वीडियो प्रेजेंटेशन भी मंत्री अनिल विज को दिखाई गई।कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने रेलवे से जुड़ी अन्य परियोजाएं जिनमें मच्छौंडा रेलवे ओवर ब्रिज, फ्रेट टर्मिनल व अन्य विकास कार्यों को लेकर भी चर्चा की। वहीं मंत्री अनिल विज ने बैठक में डीआरएम के नहीं पहुंचने पर नाराजगी जताई।

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने नगर परिषद और सिंचाई विभागों को ड्रेनों की सफाई के निर्देश दिए – समीक्षा बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने सिंचाई विभाग और नगर परिषद के अधिकारियों को मुख्य नालों की सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने महेशनगर ड्रेन, गुडगुडिया नाले में सफाई करने तथा शहरी क्षेत्र से बाहर गुडगुडिया नाले को चौड़ा करने के निर्देश दिए। उन्होंने सिंचाई विभाग को बरसातों से पहले महेशनगर पंप हाउस पर पूरी कार्य प्रणाली को चैक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा बरसातों के समय पंप हाउस से पानी ठीक प्रकार से टांगरी नदी में जाए यह पूरी तरह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उन्होंने महेशनगर पंप हाउस को बेहतर बिजली आपूर्ति के लिए हॉटलाइन से जोड़ने के निर्देश दिए। इसी प्रकार, उन्होंने नगर परिषद को बरसातों से पहले सभी स्ट्रॉम वॉटर पाइप लाइनों को जेट प्रेशर मशीन से साफ करने के निर्देश दिए।

मंत्री अनिल विज ने गुडगुडिया नाले पर पुलिया का निर्माण धीमा होने पर नाराजगी जताई – कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने नगर परिषद द्वारा गुडगुडिया नाले पर 12 क्रास रोड व कबाड़ी बाजार में बनाई जा रही पुलिया का निर्माण कार्य धीमा होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने इन कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को आने-जाने में दिक्कत न हो। नप अधिकारियों ने बताया कि जल्द यह कार्य पूरा किया जाएगा।

टांगरी बांध चौक पर जल्द लगेगी ट्रैफिक लाइट, अन्य स्थानों पर ट्रैफिक लाइट लगाने के निर्देश दिए – कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने जगाधरी रोड पर टांगरी बांध चौक पर ट्रैफिक लाइट लगाने के निर्देश दिए जिस पर नगर परिषद अधिकारियों ने बताया कि इसके टेंडर कर दिए है और जल्द यहां लाइटें लगाने का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने जीटी रोड महाराजा ढाबा रोड के निकट भी ट्रैफिक लाइट, लालकुर्ती क्रासिंग व स्टाफ रोड पर ट्रैफिक लगाने के निर्देश दिए।  विज ने अधिकारियों से कहा कि महाराजा ढाबा से प्रारंभ हो रही 12 क्रास रोड से वाहन चालक आउटर लार्ज रोड होते हुए सीधा सुभाष पार्क आसानी से पहुंचे इसके लिए रोड को बेहतर किया जाए और बिजली के पोल, पेड़ एवं अन्य रुकावटों को हटाया जाए। अनिल विज ने ब्राह्मण माजरा में आधुनिक डेयरी काम्पलेक्स के निर्माण कार्य को भी जल्द प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने सुभाष पार्क में कार्यों को लेकर चर्चा की – बैठक में मंत्री अनिल विज ने सुभाष पार्क में पैदल वाकिंग के लिए लगाए जाने वाले सिंथेटिक ट्रैक के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि पार्क में ओपन एयर थियेटर तक सामान पहुंचाने के लिए ट्रैक्टर या छोटी ट्रालियां न जाए यह सुनिश्चित किया जाए। ट्रैक्टर या ट्राली के जाने से पार्क के फुटपाथ को नुकसान पहुंच रहा है। उन्होंने पार्क में ओपन जिम के उपकरण व खराब झूलों की मरम्मत के भी निर्देश दिए। साथ ही पार्क के मुख्य हॉल में ई-लाइब्रेरी लगाने को जल्द स्थापित करने संबंधित चर्चा की।

स्वच्छ हरियाणा ऐप पर शिकायतों की मंत्री अनिल विज ने जानकारी ली – कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने नगर परिषद अधिकारियों को छावनी में सफाई कार्य और बेहतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने “स्वच्छ हरियाणा” ऐप के संबंध में जानकारी ली। नप अधिकारियों ने बताया कि ऐप के माध्यम से सफाई संबंधी मिलने वाली शिकायतों का तीन घंटे के भीतर निपटान किया जा रहा है जबकि ऐप भी स्ट्रीट लाइटों की शिकायत भी निपटाई जा रही है। उन्होंने सफाई कार्य के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में टीमों को तैनात करने के भी निर्देश दिए।

मंत्री अनिल विज ने रेलवे स्टेशन से टांगरी नदी तक जीटी रोड पर फैंसी लाइट व पौधरोपण के निर्देश दिए – ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने बैठक के दौरान एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि रेलवे स्टेशन अम्बाला छावनी से टांगरी नदी तक जीटी रोड पर फैंसी लाईट लगाने के साथ-साथ डिवाईडर पर बेहतरीन पौधे लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा जीटी रोड पर 1857 के शहीदों की याद में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का शहीदी स्मारक बनाया जा रहा है और इसके आसपास जीटी रोड के अलावा सर्विस लेन को बेहतर बनाया जाए ताकि आने-जाने में वाहन चालकों को कोई दिक्कत न झेलनी पड़े।

इन विकास कार्यों को लेकर भी अधिकारियों से मंत्री अनिल विज ने समीक्षा की

रेलवे रोड पर मल्टी लेवल कार पार्किंग में लिफ्ट व अन्य प्रावधान।
साहा से पंचकूला हाईवे तक सिंगल रोड को फोरलेन बनाने।
रिंग रोड के निर्माण की प्रगति बारे जानकारी ली जोकि 50 प्रतिशत बन चुकी है।
बब्याल रोड के शेष हिस्से के निर्माण को जल्द प्रारंभ करने।
अमृत-टू प्रोजेक्ट के तहत छावनी में सीवरेज लाइन डालने का कार्य।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से नग्गल में एनसीडीसी स्थापना बारे।
चंदपुरा में होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के निर्माण को लेकर चर्चा।
फ्रेट कॉरिडोर रेलवे लाइन के साथ-साथ रंगिया मंडी से जीटी रोड तक रोड का निर्माण।
परिवहन विभाग अधिकारियों से लोकल बस सेवा को लेकर चर्चा।
नहरी पानी योजना के तहत छावनी में विभिन्न स्थानों पर बूस्टर की क्षमता व संख्या बढ़ाने।
नाईट फूड स्ट्रीट के निर्माण को लेकर चर्चा
बैंक स्क्वेयर में शेष कार्य को जल्द पूरा करने को लेकर चर्चा।
इसके अलावा अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की गई।

यह मौजूद रहे बैठक में – समीक्षा बैठक में डीसी अजय सिंह तोमर, नगर निगम आयुक्त सचिन गुप्ता, एसडीएम विनेश कुमार, एसई हरपाल सिंह के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारियां के साथ भाजपा नेता राजीव डिम्पल, किरण पाल चौहान, बिजेन्द्र चौहान, बीएस बिन्द्रा, श्याम सुंदर अरोड़ा आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments