देहरादून । उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े 11 इलाकों के नाम बदलने की घोषणा की है। औरंगजेबपुर अब शिवाजी नगर कहलाएगा। वहीं, इदरीशपुर का नाम बदलकर नंदपुर और खानपुर का नाम कृष्णपुर होगा। सीएम ऑफिस के एक्स हैंडल पर इसकी जानकारी दी गई है।
किए गए पोस्ट में बताया गया कि सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा आज एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए जनपद हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में स्थित विभिन्न स्थानों के नाम में परिवर्तन की घोषणा की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न स्थानों के नाम में परिवर्तन जन भावना और भारतीय संस्कृति और विरासत के अनुरूप किया जा रहा है, जिससे लोग भारतीय संस्कृति और इसके संरक्षण में योगदान देने वाले महापुरुषों से प्रेरणा ले सकें।