नई दिल्ली। नाबालिग शिष्यों से रेप के मामले में कैद की सजा काट रहे आसाराम को फिर से अंतरिम जमानत मिल गई है। आसाराम को गुजरात हाईकोर्ट ने 3 महीने की अंतरिम जमानत दी है। आसाराम को यह जमानत मेडिकल ग्राउंड पर दी गई है।
आसाराम अभी राजस्थान हाईकोर्ट से मेडिकल ग्राउंड पर मिले पैरोल के आधार पर बाहर है। पैरोल की यह अवधि अभी 31 मार्च को समाप्त हो रही थी। मतलब यह कि वापस जेल जाने से तीन दिन पहले आसाराम को फिर से तीन महीने की अंतरिम जमानत मिल गई है।