चंडीगढ़: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज हरियाणा के हिसार जिले में मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे। वह पूर्व मंत्री ओपी जिंदल की पुण्यतिथि पर हिसार के अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में महाराजा अग्रसेन की प्रतिपा का अनावरण करेंगे। इस दौरान वह 30 बेड के आईसीयू यूनिट और पीजी हॉस्टल की नीव रखेंगे। अमित शाह के इस दौरे को लेकर प्रशासन ने खास तैयारियां की हैं।
पुलिस और प्रशासन के अधिकारी कार्यक्रम स्थल की निगरानी कर रहे हैं और 500 से अधिक पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया गया है। हर 5 फीट पर एक पुलिसकर्मी तैनात किया गया है। बिना पास के कोई अधिकारी-कर्मचारी अंदर प्रवेश नहीं कर सकता। मेडिकल कॉलेज में प्राइवेट वाहनों की एंट्री पर रोक लगाई गई है। अंदर सिर्फ एम्बुलेंस और सरकारी गाड़ी को जाने की अनुमति है। जानकारी मुताबिक बताया जा रहा है कि इस दौरे में अमित शाह कई अन्य योजनाओं की भी घोषणा कर सकते हैं।