HomeHaryana Newsआज हरियाणा में होगी 27 जिलों के नए भाजपा अध्यक्षों की घोषणा

आज हरियाणा में होगी 27 जिलों के नए भाजपा अध्यक्षों की घोषणा

चंडीगढ़: हरियाणा में बीजेपी संगठन को मजबूत करने के लिए आज 27 जिलों के नए अध्यक्षों की घोषणा की जाएगी। इसकी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और आज जिला अध्यक्षों के नामों की औपचारिक घोषणा होगी। नए अध्यक्षों की घोषणा को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। इस फैसले के बाद आगामी पंचायत और नगर निकाय चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन को और बेहतर करने की रणनीति बनाई जाएगी।

2024 के विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद भाजपा अब संगठन को और मजबूत करने पर काम कर रही है। नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति से पार्टी की पकड़ और मजबूत होगी। जिला अध्यक्षों की नई सूची में कुछ पुराने नेताओं को दोबारा मौका मिलने की संभावना है, वहीं कुछ नए चेहरों को भी संगठन में अहम भूमिका भी दी जा सकती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments