HomeNational Newsसरकार दे सकती है केन्द्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा

सरकार दे सकती है केन्द्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा

नई दिल्ली । केंद्रीय सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए एक अच्छी खबर आ सकती है। महंगाई भत्ते (डीए) में बढ़ोतरी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्र सरकार इस महीने के अंत तक डीए में 2फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है। यदि यह फैसला लागू होता है, तो महंगाई भत्ता 53 फीसदी से बढ़कर 55 फीसदी हो जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली आगामी कैबिनेट बैठक में इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। सरकार हर साल जनवरी और जुलाई में महंगाई भत्ते की समीक्षा करती है, ताकि कर्मचारियों को बढ़ती महंगाई का असर न झेलना पड़े। सरकारी कर्मचारियों को जहां डीए दिया जाता है, वहीं पेंशनभोगियों को महंगाई राहत (डीआर) मिलती है।

डीए बढ़ने से न केवल कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा होगा, बल्कि पेंशनभोगियों की मासिक पेंशन भी बढ़ जाएगी। अगर 2 फीसदी की बढ़ोतरी होती है, तो एंट्री-लेवल पर 18,000 रुपये मूल वेतन वाले कर्मचारी के डीए में 360 रुपये की बढ़ोतरी होगी, जो 1 जनवरी 2025 से प्रभावी मानी जा रही है। वर्तमान में 18,000 रुपये के मूल वेतन पर 53 फीसदी डीए के तहत कर्मचारी को 9,540 रुपये मिलते हैं, लेकिन 2 फीसदी बढ़ने के बाद यह राशि 9,900 रुपये हो जाएगी। अगर सरकार 3 फीसदी की बढ़ोतरी करती है, तो यह 10,080 रुपये हो जाएगा, जिससे वेतन में 540 रुपये का इजाफा होगा। पिछली बार केंद्र सरकार ने 1 जुलाई 2024 से डीए में 3 फीसदी की वृद्धि की थी, जिससे यह 50 फीसदी से बढ़कर 53 फीसदी हो गया था। उसी समय पेंशनभोगियों की महंगाई राहत (डीआर) में भी समान वृद्धि की गई थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments